उन्नाव।बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक लग्जरी कार अचानक धू-धू कर जलने लगी। जिससे लखनऊ की ओर जा रहे अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। आग लगते ही कार में बैठे यात्री उतरकर भाग खड़े हुए। जिससे उनकी जान बच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक लग्जरी कार आज सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज गति से लखनऊ की ओर जा रही थी। तभी करीब साढ़े दस बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में ग्राम रसूल पुर स्थित श्री विश्वंभर दयालु त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय के सामने कार में अचानक आग लग गई और कार तेज धुएं के साथ धू-धू कर जलने लगी। यह देखकर कार में बैठे यात्री आनन-फानन उतरकर भाग खड़े हुए। कार जनपद औरैया से लखनऊ जा रही थी। एक्सप्रेस वे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों के जरिए सूचना मिलते ही यूपीडा रेस्क्यू टीम और बेहटा पुलिस घटनास्थल पर जा पहुंची और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। यूपीडा कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। किंतु आग इतनी प्रचंड थी कि कार जलकर खाक हो गई। आग की ऊंची लपटें और घना धुआं देखकर पीछे से आ रहे सभी वाहन रुक गए और वाहनों की लंबी कतार लग गई। आग की लपटें थमनें के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम ने कार के जले मलबे को किनारे कर एक्सप्रेस वे पर आवागमन बहाल कराया। हालांकि घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।