नगर पंचायत बना बड़ा शहर आएदिन मार्ग पर लगता जाम

0
54
Oplus_131072

उन्नाव।नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी भी बड़े नगरों व शहरों से कहीं कम नहीं है। इस नगर पंचायत में भी प्रमुख मार्ग पर कई कई घंटे जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। इस समस्या के निराकरण की ओर किसी भी जिम्मेदार का ध्यान नहीं जाता है। फतेहपुर चौरासी नगर पंचायत के अंदर से काली मिट्टी शिवराजपुर मार्ग है और इस मार्ग पर नगर पंचायत सीमा के अंतर्गत शराब ठेके से लेकर बूढ़े बाबा चौराहे तक प्रतिदिन दिन में कई कई बार जाम की समस्या पैदा होती है। जानकार लोगों का कहना है कि इस जाम की समस्या में यदि फंस जाओ तो कई घंटे एक तरफ से दूसरे तरफ निकलने में लग जाते हैं। इस दौरान मरीज को ले जा रही है कोई एंबुलेंस आ जाये तो वह भी जाम में फंस जाती हैं।लेकिन इस समस्या के निराकरण के लिए किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान अभी तक इस ओर नहीं गया है। और जाम लगते ही सैकड़ो की संख्या में वाहन यहां दोनों तरफ जमा हो जाते हैं जिनको निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है तब कहीं जाकर जाम से बाहर निकल पाते हैं।नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी यह मार्ग सार्वजनिक निर्माण विभाग का बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। इस जाम समस्या को लेकर मार्ग के दोनों तरफ के दुकानदार और मार्ग से निकलने वाले वाहन स्वामी सभी परेशान रहते हैं। और कहते हैं कि नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी भी अब कहीं नगरो और शहरों से कम नहीं रह गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here