इंडिया गठबंधन के सपने टूटे, भानुमति का कुनबा बिखरा : मोदी,सनातन धर्म का विनाश करने के बयान पर इंडिया गठबंधन को घेरकर जमानत जब्द करने की अपील

0
56
Oplus_131072

फतेहपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार फतेहपुर की चुनावी जनसभा में इंडिया गठबंधन पर जबर्दस्त प्रहार किए। इस गठबंधन को भानुमती का कुनबा करार हुए कहा कि अब यह बिखरने लगा है। सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तो घर से निकलना ही बंद कर दिया है। इंडिया गठबंधन में अब 4 जून के बाद आने वाले चुनावी परिणामों को लेकर प्लानिंग हो रही है। उन्होंने सत्ता में आने के बाद सनातन धर्म का विनाश करने के बयान पर भी इंडिया गठबंधन को घेरते हुए जनता से उनकी जमानत जब्त कराने की अपील की। शहर में फतेहपुर संसदीय सीट के साथ कौशांबी व बांदा से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी जनसभा करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी चार चरण के चुनाव हुए हैं। कांग्रेस, सपा जैसे दलों से वास्ता रखने वाला भानुमती का यह कुनबा अब बिखरने लगा है। उसने हथियार डाल दिए हैं। यही कारण है कि बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत नहीं करना चाहता। इसी वजह से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने तो अब घर से ही निकलना छोड़ दिया है क्योंकि

चुनावी जनसभा के दौरान जनता का अभिवादन करते पीएम मोदी।

सवाल हारी बाजी को कौन खेले को लेकर खड़ा हो गया है। उन्होंने जनता की तरफ सवाल उछालते हुए पूछा कि वह कुछ कहना चाहते हैं क्या उसे ध्यान से सुना जाएगा। हांमी की हुंकार पर कहा कि मैं आपको भीतर की बात बताता हूं। आप सभी को पता है कि जब खबर पक्की होती है तभी मैं बताता हूं। मैंने कहा था कि कांग्रेस के शहजादे केरल से भाग खड़े होंगे। भागे कि नहीं। मैंने यह भी कहा था कि अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे। क्या ऐसा किया। प्रधानमंत्री ने आगे की खबर का हवाला देते हुए कहा कि अब इज्जत बचाने के लिए मिशन 50 पर काम हो रहा है। भानुमती के कुनबे पर हवा भरने की कोशिश की जा रही है। इंडिया गठबंधन रूपी गाड़ी का टायर पहले से ही पंचर है। उन्होंने मोदी-मोदी की गूंज के बीच कहा कि अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए, खटाखट-खटाखट। मुझे कोई बता रहा था कि विदेशी यात्रा का टिकट भी पक्का हो गया है, खटाखट खटाखट। सही बात तो यह है कि कांग्रेस का यूपी में कोई वजूद नहीं है। हर चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी लॉन्च हो जाती है क्योंकि दोनों के सारे गुण मिलते हैं। यह दोनों परिवारवाद को समर्पित हैं। भ्रष्टाचार के लिए राजनीति में हैं। अपराधी और माफिया उनके साथी हैं। आतंकवादियो के हमदर्द हैं। सपा का शासन तो सबको पता है। प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता था कि आतंकियों को खुली छूट उस सरकार में थी। उस वक्त वन जिला वन माफिया पर काम हो रहा था। फिरौती अपहरण के साथ महिलाओं का घरों से निकलना दूभर था। अब माफिया माफी मांगते घूम रहे हैं लेकिन सपा का माफिया मोह अभी तक खत्म नहीं हुआ है। इनके मुखिया, माफिया की कब्र पर फातिया पढ़ने जाते हैं। कांग्रेस को पाकिस्तान और सपा को दंगाइयों का हमदर्द बताते हुए कहा कि आज फिर से समाज को बांटने के लिए जहर घोला जा रहा है। सपा और कांग्रेस को लगता है कि हमारे समाज को तोड़कर अपना काम बना लेंगे। मुल्क के वजीर-ए-आज़म ने राम मंदिर मुद्दे पर भी कांग्रेस और सपा के सहजादों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर में ताला डलवाने का ख्वाब देख रहे हैं तो सपा के शहजादे मंदिर को बेकार बता रहे हैं। उनके गठबंधन के लोग कहते हैं कि सत्ता में आकर सनातन धर्म का विनाश कर देंगे। आप ही बताइए, क्या आप अपना एक भी वोट इन्हें देंगे। इन्हें वोट देना चाहिए क्या। उनकी जमानत जप्त नहीं होनी चाहिए क्या। जनसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, प्रभारी मंत्री राकेश सचान, लोकसभा प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कौशांबी प्रत्याशी विनोद सोनकर, बांदा प्रत्याशी आरके पटेल, धर्मपाल सैनी, विधायक कृष्णा पासवान, विकास गुप्ता, राजेंद्र पटेल, जय कुमार सिंह जैकी, अवनीश सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, सूर्य प्रकाश पाल, रंजना उपाध्याय, राम किशोर साहू, आनंद राज पाल, आशीष मिश्रा, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप अवस्थी, प्रवीण कुमार सिंह, विवेक श्रीवास्तव सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
गृह मंत्रालय के फर्जी कार्ड के साथ मिला युवक

फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनाई गई कॉटेज में अनाधिकृत रूप से घुसने का एक युवक प्रयास कर रहा था। पीएमओ एवं एसपीजी ने कॉटेज में ताला बंद किया था। ताला तोड़ने को लेकर हो-हल्ला हो रहा था। गृह मंत्रालय का फर्जी कार्ड भी मिला। भाजपा नेताओं के कार्यक्रम में फर्जी कार्ड के जरिए रौब दिखाता था। जितिन प्रसाद, जेपी नड्डा एवं गत दिवस योगी आदित्यनाथ की जनसभा में भी एलआईयू एवं पुलिस अधिकारियों से युवक की भिड़ंत हो चुकी है। युवक का नाम ऋतिक बताया जा रहा है। एसपीजी ने युवक को अपर जिलाधिकारी एवं पुलिस को सौंप कार्रवाई करने को कहा। जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है। पकड़ा गया युवक भाजपा नेताओं को अपना करीबी बताता है। पकड़ा गया युवक भाजपा पदाधिकारी का भाई बताया जा रहा है।

उम्मीद थी मुलायम के बेटे में थोड़ी समझ होगी

फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के विकास पर चर्चा करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब 2014 में वह केंद्र सरकार में आए तो उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के बेटे से इतनी उम्मीद तो थी ही कि उनमें थोड़ी बहुत तो समझ होगी ही लेकिन बहुत जल्द यह उम्मीद टूट गई। उदाहरण पेश करते हुए कहा, उस वक्त पीएम आवास योजना शुरू हुई थी। केंद्र सरकार ने कई बार यूपी की सपा सरकार को चिट्ठी लिखी लेकिन आवासीय योजना की तरफ ध्यान नहीं दिया। बहुत प्रयास के बाद कुछ हजार घर ही यूपी में बन सके। दरअसल, महलों में रहने वालों ने गरीबों की मांगी गई लिस्ट ही केंद्र सरकार को उपलब्ध नहीं कराई। उन्होंने कहा कि वह जानते थे कि यूपी की जनता गरीबों से नाइंसाफी करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगी। अब जबकि भाजपा सरकार है तो तेजी से घर बना रहे हैं। तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिया जा रहा है।

फतेहपुर की सीमेंट फैक्ट्री देगी रोजगार

फतेहपुर। पीएम ने कहा कि विकास किस तरह का होता है। यह फतेहपुर, बांदा और कौशांबी के लोग जान चुके हैं। आज प्रदेश की पहचान विकास के नाम पर होती है। एयरपोर्ट, मेट्रो जैसे प्रोजेक्ट इसका उदाहरण हैं। फतेहपुर में सीमेंट फैक्ट्री बनने का हवाला देते हुए कहा कि इसके संचालन से युवाओं को यहां से रोजगार मिलेगा।

यूपी के विकास को आपकी गारंटी की दरकार

फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर की जनता से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए मोदी को आपकी गारंटी चाहिए।

इन्हें सम्मान के साथ ले जाइए

फतेहपुर। प्रधानमंत्री की जनसभा में उत्साह और उल्लास का रंग देखे बना। तमाम चेहरे आयोजन स्थल में मोदी का स्वरूप लिए नजर आए। उधर, अति उत्साह में कुछ कार्यकर्ताओं को आयोजन स्थल भी छोड़ना पड़ा। एक समर्थक की ही बात करें तो वह इस तरह झंडा लहरा रहा था कि पीछे वाले अपने नेता को देख नहीं पा रहे थे। समर्थकों की इस जमात का दर्द महसूस करते हुए प्रधानमंत्री ने माइक के जरिए सुरक्षा कर्मियों का ध्यान आकर्षित कराया। साथी यह भी कहा कि उन्हें सम्मान से ले जाइए


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here