बांगरमऊ,उन्नाव।नगर पालिका परिषद के जलकर विभाग द्वारा नगर में पाइप लाइन 3 वर्ष पूर्व बिछाई गई थी मगर अभी तक सुचार रूप से चालू नहीं की गई थी शिकायत होने पर अधिशाषी अधिकारी श्रीमती मोनिका उमराव ने संज्ञान में लेते हुए जलकर विभाग को निर्देशित करते हुए पाइप लाइन चालू करने के लिए निर्देश दिए और पाइपलाइन में कनेक्शन घर-घर अमृत जल के लिए कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए जिन लोगों को कनेक्शन लेना है वह कनेक्शन ले सकते हैं और किसी प्रकार की कर्मचारियों को धनराशि न दें यदि धनराशि मांगता है तो नगर पालिका कर्मचारी से की उस धनराशि की पर्ची जरूर ले ले कुछ लोगों द्वारा कनेक्शन के नाम पर 1270 रुपए की वसूली की जा रही है और ना ही उनको किसी प्रकार की पर्ची दी जा रही है इसलिए अधिशासी अधिकारी ने नगर वासियों से अपील की कोई यदि किसी प्रकार का पैसा मांगता है तो ना दें और यदि दे तो नगर पालिका की पर्ची अवश्य ले ले यदि कर्मचारी पर्ची नहीं देता है तो उसकी शिकायत नगर पालिका में दर्ज करायें जिससे उस कर्मचारी के ऊपर कारवाई हो सके।