कानपुर। बारादेवी स्थित गुरुद्वारा बाबा नामदेव समिति द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। सरदार नीतू सिंह ने बताया कि भगत नामदेव जी हाल प्रांगण में 18 मई को टसन पंजाबीयों दा (बैसाखी) सांसकृत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा,जिसमें विषेश रूप से मशहूर कलाकार सतविन्दर बिट्टी ग्रुप पंजाब एवं जानकी राज ग्रुप दिल्ली मीरीपीरी बालसखा के बच्चे व कानपुर के हरनूर जसदीप सिंह अपने हुनर का मंचन करेंगे। ये कार्यक्रम सिख पंजाबी संस्कृति सभ्यता से ओत-प्रोत है जिसमें मुख्य रूप से सभी लोग आमंत्रित होकर संगत दर्शन व कार्यक्रम का आन्नद उठायेंगे।
यह कार्यक्रम अप्रैल बैसाखी पर्व पर होना था परन्तु लोकसभा चुनाव के घोषणा के कारण सम्बंधित कलाकारों को 18 मई को कानपुर मे आमंत्रित किया गया,जहाँ पर भारी संख्या में लोग भी मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर मनप्रीत सिंह,गुरदीप सहगल,नीतू सिंह,लाडी बिंद्रा,कुलवंत सिंह,पम्मी सरदार आदि मौजूद रहे।