सरसौल,कानपुर। रूमा स्थित एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मावकाश के लिए दो सप्ताह का समर कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें कानपुर सिटी टॉपर निष्ठा गुप्ता ने विद्यालय का परचम लहराया विद्यालय का कक्षा 10वी तथा 12वी का परिणाम 100% रहा कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणाम
में निष्ठा गुप्ता सिटी टॉपर (ह्यूमेनिटी स्ट्रीम) 99.20%, मनाहिल इस्लाम स्कूल टॉपर (कॉमर्स स्ट्रीम)95.80%, अदिति पाल (साइंस स्ट्रीम) 95.40%
जिज्ञासा सिंह (साइंस स्ट्रीम) 94.80%
अक्षत पानिकर (साइंस स्ट्रीम) 91.20% जहां टॉपर्स के बाद बारहवीं का परिणाम (80%- 90%) के बीच में कशिश साहू 86%, जुबिया आसिफ 84.40%, श्रेया सिंह 83%, सलोनी सिंह 82.60%, राघव गुप्ता 81.40%, माहीन सिद्दकी 80.80%, अनुष्का सिंह 80.20% रहा
वही कक्षा दसवीं के परिणाम में आरुषि कुशवाहा स्कूल टॉपर 98.40%, दक्ष सिंह 96.60%, खुशी यादव 95%, सृष्टि गुप्ता 94.80%, श्री खत्री 94.40%, इशिका गुप्ता 93.60%, श्रीदिशा 92.60%, अमायरा शुक्ला 90.20%, आरव सिंह 89.60%, आर्यन यादव 89.40% अंश राजपूत 89.40%, अभिजात्य सिंह 88.80%, इंशा फातिमा 88%, पद्मांश सिंह 87.20% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया
एलेन हाउस पब्लिक स्कूल कि प्रधानाचार्या डॉ0 कीर्ति चौधरी ने बताया हमारे स्कूल में टीचरो ने अच्छी मेहनत कर बच्चों को टॉपर्स की रैंक में पहुंचाया जहां पर बच्चों ने कड़ी मेहनत कर दसवीं और बारहवीं के फाइनल एग्जाम पास कर एलेन हाउस का नाम रोशन किया उसी कड़ी में हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी गर्मियों कि छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा जहां बच्चो के साथ उनके पैरेंट को भी बुलाया गया हैं और टीचरो को भी इस समर कैंप में छात्रवृत्ति के साथ सम्मानित किया जाएगा और बच्चों को जूलरी डिजायिंग, डांसिंग आदि सिखाई जाएगी यह कार्यक्रम दो जून को निर्धारित किया गया हैं। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, मयंक शर्मा, सुप्रिया सिंह, दुर्गा शंकर, आराधना शुक्ला, नसरा, माया सिंह, मो. खालिद, राहत कलीम, निदा फारुख सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहेंगे।