युवक की हत्या का परिजनो ने लगाया आरोप दी तहरीर

0
46
Oplus_131072

उन्नाव।फंदे पर लटकते मिले एक किसान के शव को बेहटा मुजावर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेजा था। जिसके बाद मंगलवार को शव घर पहुंचा तो परिजनो द्वारा पांच लोगो के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। घटना के बाद से गांव में अफरा तफरी का माहोल बना हुआ है।

ज्ञात हो बीते सोमवार को गांव पोहपीखेड़ा निवासी 40 वर्षीय मोहनलाल पुत्र रामखेलावन का शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ पाया गया था। जिसकी सूचना पर बेहटा मुजावर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। आज मंगलवार को शव गांव पहुंचा तो परिजनो ने पुलिस को हत्या कर शव लटकाए जाने की तहरीर दी है।
मृतक के पिता रामखेलावन पुत्र कालिका की तहरीर के अनुसार उनका पुत्र बीते 11 मई को खरबूजा बेचने बाजार गया हुआ था तभी गांव निवासी सियाराम पुत्र उमराय तथा उसकी पत्नी सीमा व पुत्री मधु के बीच कुछ विवाद हो गया। जिससे उसके पुत्र के साथ मारपीट,गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। इसी क्रम में देर शाम गांव निवासी नन्हके व पड़ोसी गांव रामदीन खेड़ा निवासी रामभजन दो लोग उसके पुत्र को लिवा ले गए। जिसके बाद सभी लोगो ने मिलकर उसके पुत्र को मारकर फंदे से लटका दिया तथा रात्रि करीब 10 बजे आरोपी नन्हके उसके घर बाइक खड़ी करने गया तो पूछने पर उसने लड़के को मार देने की बात कहते हुए धमकी दी कि जो करना है कर लो।पिता ने तहरीर देकर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।
कहा जा रहा है शनिवार को खरबूजा बेचने के दौरान हुए विवाद के बाद दोनो पक्ष पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने किसी तरह दोनो के बीच समझौता कराकर घर लौटा दिया था।जिसके बाद शनिवार की शाम को ही वह लापता हो गया तो रविवार को परिजन दिनभर उसे खोजते रहे तो रविवार की शाम पहर उसका शव पेड़ से लटका मिला।तो सोमवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा जिससे मंगलवार को शव घर लौटा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here