मंडलायुक्त व आई०जी ने आज जनपद उन्नाव के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया,मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा और स्वतंत्र, चुनाव निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दिए निर्देश

0
47
Oplus_131072

उन्नाव।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सोमवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब व आई०जी श्री तरुण गाबा ने जनपद उन्नाव के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पड़ रहे वोटिंग की मूलभूत व्यवस्थाओं की पड़ताल की।मंडलायुक्त ने जनपद उन्नाव के उच्च प्राथमिक विद्यालय (सोहरामऊ नवाबगंज), प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर, प्राथमिक विद्यालय महनोरा, राजकीय बालिका इंटर कालेज एंव आदि विभिन्न मतदेय स्थल के बूथों का निरीक्षण किया साथ ही संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। मंडलायुक्त ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदेय स्थलों पर उपस्थित पीठासीन अधिकारियों/मतदान अधिकारी से कितने प्रतिशत वोटिंग हो गयी है उसकी जानकारी ली साथ ही वोटिंग कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान के लिए लाईन में लगे विकलांग, बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं को लाइन से इतर करके प्राथमिकता
पर वोटिंग कराये। बीएलओ मतदेय स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आये हुए मतदाताओं को गाईड करे ,जिससे अनावश्यक भीड़ व अव्यवस्था न फैले, उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी के एजेंट अपने निर्धारित स्थान पर ही रहे।उधर
राजकीय इंटर कालेज उन्नाव में सभी बूथों का किया निरीक्षण डी०एम० गौरांग राठी व एस०पी० सिद्धार्थ शंकर मीणा जी ।उधर जनपद के विकासखण्ड नवाबगंज के ग्राम रुदवारा में ग्रामीण कर रहे है वोट का बहिष्कार,पोल्ट्री फार्म को लेकर ग्रामीण हैं नाराज हैं,रुदवारा ग्राम में 11बजे तक नहीं पड़ा एक भी वोट, मक्खियों के आतंक की वजह से ग्रामीणों में है नाराजगी,मक्खियों के आतंक की वजह से ग्रामीणों का जीना खाना पीना सब हुआ दुश्वार,महीनों पहले से ग्रामीण कर रहे चुनाव बहिष्कार का ऐलान, मौके पर थानाध्यक्ष सोहरामऊ और राजस्व अधिकारी लोगों को कर रहे समझाने का प्रयास इसी तरह ग्राम सभा रबड़ी में सभी मतदाताओं ने वोट का किया बहिष्कार 8बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा गांव में विकास को लेकर है नाराज हैं इस गांव के ग्रामीण। उधर मवई ब्रम्हनान बूथ नंबर 334 पर ईवीएम खराब होने से 50 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here