बीते लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड भी जनता नहीं तोड़ सकी

0
53
Oplus_131072

उन्नाव।आज चौथे चरण का मतदान उन्नाव में आज पूरा हो गया।यहाँ चुनाव में 8 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहाँ कुल मतदाता 2341740 को वोट डालने के लिए 2498 पोलिंग स्टेशन बनाए गए।शाम 6 बजे तक 55.74 प्रतिशत मतदान हुआ।बीते लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड भी जनता नहीं तोड़ सकी ।प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है ।

प्रातः 7 बजे से शुरू हुए मतदान में पूर्वान्ह 11 बजे तक 27.09% प्रतिशत मतदान हुआ।अपरांह 1 बजे तक 38.60%मतदान हुआ।
अपरांह 3 बजे तक46.45 प्रतिशत मतदान हुआ और शाम पांच बजे तक 53.90%मतदान हुआ। मतदान को सकुशल, शान्तिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रेक्षक बाबू ए द्वारा विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया एवं कार्मिकों से मतदान की जानकारी ली गयी।


स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सोमवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब व आईजी तरुण गाबा ने जनपद उन्नाव के
उच्च प्राथमिक विद्यालय (सोहरामऊ नवाबगंज), प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर, प्राथमिक विद्यालय महनोरा, राजकीय बालिका इंटर कालेज एवं आदि विभिन्न मतदेय स्थल के बूथों का निरीक्षण किया साथ ही संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। मंडलायुक्त ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया।इसी के साथ जिलाधिकारी और मुख्य बिकास अधिकारी नें अपने परिवार के साथ पहुच कर मतदान भी किया।सदर तहसील अन्तर्गत पोलिंग बूथ नंबर 149 पर ई वी एम मशीन खराब होने से काफ़ी देर तक मतदान बंद रहा।हसनगंज तहसील के पिछवाड़ा बूथ नंबर 110 पर वोटिंग शुरू होते ही evm मशीन मशीन में आई खराबी और मतदान प्रभावित रहा। विकासखण्ड नवाबगंज के ग्राम रुदवारा में ग्रामीणों नें वोट का बहिष्कार किया।यहाँ के ग्रामीण
पोल्ट्री फार्म को लेकर नाराज हैं।
मक्खियों के आतंक की वजह से ग्रामीणों में नाराजगी है,मक्खियों के आतंक की वजह से ग्रामीणों का जीना खाना पीना सब हुआ दुश्वार हो गया है और महीनों पहले से ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करनें का ऐलान कर रहे है। इसी तरह बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के कटरी गदनपुर आहार के बूथ संख्या 304 पर भी ग्रामीणों नें वोट बहिष्कार किया।अजगैन के प्राथमिक मतदान केंद्र टेंट हाउस पोलिंग पर 2 युवकों ने बवाल किया और सुरक्षा कर्मियों से अभद्रता की तो सूचना पर पहुंची अजगैन कोतवाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here