पीएम की जनसभा स्थल का अफसरों ने किया निरीक्षण

0
51
Oplus_131072

फतेहपुर।लोकसभा चुनाव में जनपद से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी के समर्थन में जनसभा करने को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल मदारीपुर कला का अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत व पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज चन्द्र प्रकाश, जिलाधिकारी सी इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह समेत अन्य अफसरों द्वारा कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था, जनसभा स्थल व प्रस्तावित हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया गया। वीवीआईपी के आगमन को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूर्व से ही डेरा डाल दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य बिठाकर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है। अफसरों द्वारा प्रधानमंत्री की जनसभा में होने वाली भीड़, यातायात एवं वाहनों की पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद निकलने वाली भीड़ के यातायात के मार्ग को सुगम एवं व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। साथ ही जनसभा प्रस्तावित जनसभा स्थल के मार्गों का निरीक्षण कर ड्यूटी पर लगे अधिकारी अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इस मौके पर जिला स्तरीय अफसर एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

पीएम की जनसभा स्थल का निरीक्षण करते अधिकारी।

पुलिस का फरमान : रिश्तेदारों का आना मना
फतेहपुर। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर केंद्रीय एवं राज्य की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। केंद्रीय एजेंसियों एवं अफसरों की सतर्कता को देखकर स्थानीय पुलिस द्वारा जनसभा स्थल मदारीपुर एवं आसपास के रहने वाले लोगों से उनके घरों में आने वाले रिश्तेदारों का सत्यापन कराये जाने व नए रिश्तेदारों के आने की सूचना दिए जाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस के निर्देश मिलने के बाद लोगों को अपने रिश्तेदारों को आने से रोकने के लिये बहाने ढूढने पड़ रहे है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here