मतदाता पर्ची न होने पर भी नहीं होगी कोई असुविधा: डीएम

0
57
Oplus_131072

उन्नाव।जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम गौरांग राठी ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दिनांक 13 मई की सुबह 7 बजे से उन्नाव के सभी मतदान केन्द्रो पर मतदान प्रारम्भ होगा। उन्होंने कहा कि मतदाता स्वयं व सपरिवार वोट करने अवश्य जाएं। मतदाता अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों से भी बूथ के नजदीक तक जा सकते हैं। ऐसे निजी वाहनों को पुलिस द्वारा रोका नहीं जायेगा। यदि किसी मतदाता की मतदाता पर्ची खो गई है, या प्राप्त नहीं हुई है तो ऐसे मतदाताओं को परेशान होने की जरुरत नहीं है। प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर मतदाता सहायता बूथ लगाए जाएंगे जहाँ बूथ लेवल अधिकारी वर्णानुक्रम के अनुसार मतदाता सूची लेकर बैठेंगे। पूछने पर वह मतदाता सूची देखकर क्रम संख्या बता देगा। किसी भी मतदाता को मतदान करने में असुविधा नहीं होगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चिकित्सा टीम तैनात रहेगी। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक भी भ्रमण पर रहेंगे। एम्बुलेंस भी सतर्क अवस्था में रहेंगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल, पर्याप्त संख्या में कुर्सी व सेल्फी प्वाईंट की व्यवस्था होगी। यदि किसी मतदाता के नाम में छोटी- मोटी त्रुटि होगी तो उसे भी मतदान करने से रोका नहीं जायेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here