चौथा चरण: उन्नाव में मतदान कल, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पोलिंग पार्टियां रवाना,123 संवेदनशील व 19 अति संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम

0
44
Oplus_131072

उन्नाव।लोकसभा में चौथे चरण में कल 13 मई को मतदान होना है। रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पोलिंग पार्टियां रवाना हुई । डीएम, एसपी व सीडीओ की निगरानी में पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने बूथों के लिए पुलिस सुरक्षा में रवाना किया गया है। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर भीषण गर्मी के बीच अवव्यस्थाओ का भी बोलबाला रहा । मतदान कार्मिकों को पानी से लेकर छांव तक की मुश्किलों से जूझना पड़ा।

शहर के दोस्तीनगर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में इवीएम और वीवीपैट मशीने कड़ी सुरक्षा में रखी गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। लोकसभा क्षेत्र में 2498 पोलिंग बूथ बनाये गए है। मतदेय स्थलों पर 12 हजार से अधिक मतदान कर्मी लगाए गए है। मतदेय स्थलों की सुरक्षा में 11 हजार से अधिक पुलिस कर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स को मतदान केंद्रों की सुरक्षा में लगाया गया है। वंही 123 संवेदनशील व 19 अति संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं । पोलिंग केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी। मतदान जागरूकता के लिए 6 पिंक बूथ जिन पर सभी महिलाएं मतदान कार्मिक रहेंगी । 6 मॉडल बूथ बनाए गए हैं , जिन पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं । 6 युवा बूथ – जिनमें युवा मतदाता मतदान करेंगे।


ज़िला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं क़ी संख्या -2341470 हैँ जिसमे कुल पुरुष मतदाता – 1244747 व कुल महिला मतदाता -1096625 हैँ एवं थर्ड जेंडर – 92 हैँ। जिले मे सुरक्षा के व निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के पुख्ता इंतेज़ाम किये गए है। बताया कि मध्य स्थलों का अर्धसैनिक बल के अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट चुनाव पर बारीकी से नजर रखेंगे। चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here