फतेहपुर।यूपी के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बृजेश पाठक के लाख प्रयासों के बावजूद भी आखिर जनपद फतेहपुर की स्वास्थ्य व्यस्थाओं में सुधार क्यों नहीं हो पा रहा है।जहां आपको बताते चलें कि जनपद फतेहपुर का सदर अस्पताल किसी न किसी खबर को लेकर हमेशा सुर्खियों पर छाया रहता है फिर चाहे वह डॉक्टरों के द्वार बाहर से दवा लिखे जाने को लेकर हो या फिर अस्पताल के अंदर तमाम प्रकार की अव्यवस्थाओं के लेकर हो या फिर अस्पताल के अंदर बाहर दलालों का मामला हो तो दूसरी ओर जच्चा बच्चा वार्ड में भी साफ सफाई के नाम पर काफी अनियमितताएं हैं कुलमिलाकर जनपद के अंदर अगर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत करें तो वह बिलकुल से चरमाई हुई दिखाई दे रही हैं।वहीं सदर अस्पताल में सुबह से ही भूखे प्यासे मरीज के साथ आए तीमारदार लाइन में खड़े होकर पर्चा बनवाने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते रहते हैं और उन्हें कानूनी तौर पर लाइन से आगे बढ़ने के लिए नसीहत दी जाती रहती है तो वहीं कुछ दबंग लोगों के चलते अपने खास लोगों के पर्चे अलग से बनाकर दे दिए जाते हैं। वहीं आज 11 मई को सदर अस्पताल का ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें पर्चा बनवाने के लिए मरीजों के साथ आए तीमारदार लाइन में खड़े होकर पर्चे बनवा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कमरा नंबर 18 में एक दबंग स्टॉप महिला के द्वारा अपने खास चहेतों के पर्चे अंदर से बनाकर दिए जा रहे हैं। वहीं लोगों ने बताया कि यह सिलसिला लगातार चलता रहता है और आज सुबह 10 बजे से लगातार महिला स्टॉप के द्वारा कमरा नंबर 18 पर अपने खास लोगों को बुलाकर पर्चा बनाकर दिए जा रहे हैं।यह एक सोचने वाली बात है कि आखिर ऐसे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाता कार्यवाही के लिए।
