विकास के दावे खोखले,10 वर्षों से स्टेट हाइवे खस्ताहाल,लगातार दो बार सांसद बनने के बाद फतेहपुर जनपद के मार्गों का नहीं रखा ख्याल,हैट्रिक की ख्वाहिश

0
54
Oplus_131072

बिंदकी,फतेहपुर। बकेवर कस्बे से जहानाबाद बॉर्डर तक स्टेट हाइवे 10 वर्षों से बदहाल है। बीच-बीच में खानापूरी करने के लिए मात्र पैचिंग का ही काम किया गया। इस मार्ग से गुजरने वाले का मार्ग दुर्घटना में न जाने कितनी मौतें हो चुकी हैं जिसकी केंद्रीय राज्य मंत्री को तनिक भी चिंता नहीं रही। उनके कार्यकाल को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पहले पंचवर्षीय में मुख्यमंत्री बनने के बाद यह वादा किया गया था कि प्रदेश के सभी मार्ग गड्ढामुक्त होंगे। वादे तो हवा-हवाई निकले। कारण स्वयं मुख्यमंत्री गड्ढा युक्त मार्ग को देखने नहीं जाते बल्कि जहां का मार्ग बदहाल हो वहां के प्रतिनिधि ही इसके जिम्मेदार होते हैं। जहानाबाद विधानसभा के विधायक भाजपा के हैं उसके बाद फतेहपुर के सांसद साध्वी निरंजन ज्योति जो केंद्रीय राज्य मंत्री के पद से आसीन रही हैं। आपको बता दें कि जब साध्वी जी अपने आश्रम मूसानगर जाती हैं तो उक्त इसी मार्ग से ही जाती हैं। शायद जाते और आते समय विशाल गड्ढा युक्त स्टेट हाइवे पर उनको हिचकोले महसूस न होता हो। चौड़गरा से लेकर जहानाबाद बॉर्डर तक 30 किलोमीटर मार्ग क्षतिग्रस्त है जो दुर्घटना बाहुल्य है जिसमें बीते 10 वर्षों में सैकड़ों लोग काल के गाल में समा चुके हैं किंतु इसकी चिंता उनको कभी भी नहीं रही, केवल अपने भजन कीर्तन में ही मस्त रहीं हैं और उनके विकास के दावे खोखले ही साबित हुए हैं। हालांकि इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अरुण कुमार का कहना रहा है कि शासन को कई बार प्रस्ताव भेजा गया किंतु स्वीकृति नहीं मिली जिसके कारण मार्ग का दुरस्तीकरण नहीं हो सका। अब साध्वी जी ही बताएं क्या उनका ध्यान जिले की सांसद होने के बावजूद अब तक जर्जर पड़े 30 किलोमीटर के मार्ग पर अग्रसारित क्यों नहीं हुआ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here