हरिशंकर शर्मा कानपुर। भारत विकास परिषद, रामकृष्ण शाखा द्वारा स्मार्ट ट्रेडर्स परिषर जाजमऊ में मतदान जागरूकता एवम शर्बत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाखा संरक्षक डॉक्टर डी एन रायजादा उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय सचिव महिला सहभागिता श्रीमती अनिता श्रीवास्तव एवम संरक्षक ओ के श्रीवास्तव ने किया।
परिसर मे राहगीरों के लिए वाटर कूलर का भी उद्घाटन भी रायजादा ने किया। शर्बत वितरण के साथ आमजन को 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाओ में 100% प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जगरूक किया गया। ओ के श्रीवास्तव ने कहा की मतदान हमारा अधिकार ही नहीं दायित्व भी है। श्रीमती अनिता श्रीवास्तव ने बताया कि वोट के द्वारा ही हम लोकतंत्र को मजबूत बना सकते है। प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि एक वोट से ही सरदार पटेल जी चुनाव हार गए थे और एक वोट से ही अटल जी की सरकार चली गई थी अतः एक एक वोट महत्वपूर्ण है सभी लोग मतदान अवश्य करे। मतदाता जागरूकता अभियान में आज प्रमुख रूप से एस सी श्रीवास्तव क्षेत्रीय सचिव संस्कार, वी एस अवस्थी प्रांतीय अध्यक्ष, आर के श्रीवास्तव प्रांतीय महासचिव, नागेंद्र कुमार चतुर्वेदी प्रांतीय संरक्षक, ओजस्व श्रीवास्तव, पाल थामस,आशुतोष मिश्रा,अमिताभ सहाय,रवि प्रकाश श्रीवास्तव,आदि उपस्थित रहे।अजय मेहरोत्रा शाखा सचिव ने समारोह का संचालन किया।