आज थम गया चुनावी प्रचार, 13 मई को मतदान

0
44
Oplus_131072

उन्नाव।लोकसभा के लिए उन्नाव में चौथे चरण में 13 मई सोमवार को मतदान होगा। इससे पहले आज शनिवार को शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया और प्रचार प्रसार के चुनावी वाहनों के पहिए भी थम गए , क्योंकि चुनाव प्रचार बंद होना 48 घंटे पहले मतदान की तारीख के दिन होने वाले मॉकपोल प्रक्रिया से जोड़ा जाता है।इसके बाद उम्मीदवार जनसंपर्क को छोड़ चुनाव प्रचार के लिए किसी दूसरे माध्यम का सहारा नहीं ले पाएंगे। अगर इंटरनेट मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए किसी तरह की पोस्ट, वीडियो या संदेश अपलोड किया या उसे फारवर्ड किया, तो उसका पता जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) लगाएगी। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी। इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही खर्च उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से न्यूज चैनल और समाचार पत्रों पर नजर रखने के लिए टीमें लगाई हैं। यह चौबीस घंटे न्यूज चैनल और समाचार पत्रों में आने वाले समाचार और विज्ञापनों पर नजर रख रही है। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें भी बनाई गई हैं। इस बार भी मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी नें प्रेस कांफ्रेस कर पत्रकारों को बताया कि आज 11 तारीख की शाम 5 बजे से प्रचार प्रसार थम जाएगा। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को सूचित कर दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here