सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोमनपुर गंगा घाट में दोस्तों के साथ गंगा नहाने आए 35 साल के युवक गंगा में डूब गया अन्य दोस्तों ने युवक को कड़ी में मेहनत करके गंगा से बाहर निकाल लिया, युवक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र( सरसौल)ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस के मुताबिक मनीष उर्फ अजय प्रताप सिंह रसूलाबाद का रहने वाला है जो कि अपने ननिहाल करबिगवा आया था।