अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर जगह-जगह दान पुण्य के कार्यक्रम किए गए

0
49
Oplus_131072

उन्नाव।फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में आज अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर जगह-जगह दान पुण्य के कार्यक्रम किए गए। क्षेत्र के ग्राम झूलूमऊ में परशुराम जयंती के अवसर पर क्षेत्र के ब्राह्मणों का सम्मान किया गया।

आज फतेहपुर चौरासी में इस अवसर पर क्षेत्र के पत्रकार एवं ज्योतिषचार्य रघुनाथ प्रसाद शास्त्री ने फतेहपुर चौरासी नगर की पुरानी सब्जी बाजार में जो फुटगर सब्जी विक्रेता किसान खुलें में सब्जी बेच रहे थे उन सभी को एक एक छाता दिया धूप के बचाव के लिए छाता पाकर सब्जी विक्रेताओं के चेहरे खिल उठे और किसानों ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए कहा की वह समय समय पर जन सेवा का सुंदर कार्य करते रहते हैं जो सराहनीय कदम है उन्होंने ठेलिया वालों को पानी से भरा मिट्टी का घड़ा दान किया।उल्लेखनीय है कि आज अक्षय तृतीया का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि अक्षय तृतीया के दिन दान करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। अगर इस दिन नव ग्रहों की शांति के लिए दान किया जाए तो सभी ग्रहों का शुभ प्रभाव पड़ता है और बुरे दिनों से मुक्ति मिलती है। बताया जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए दान व पुण्य कार्य का फल अक्षय होता है और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। ग्राम झुलु मऊ के फूलमती मंदिर पर ब्राह्मणों का सम्मान किया गया जिसमें विशेष रूप से भुवनेश्वरी धाम पीठाधीश्वर नीरज स्वरूप ब्रह्मचारी, फलाहारी बाबा, आचार्य अरविंद द्विवेदी, आचार्य शिवम द्विवेदी, अतुल मिश्रा, श्यामू मिश्रा, अमित अग्निहोत्री, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अमित तिवारी, राधा रमन बाजपेई आदि लोग सम्मिलित हुए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here