लूट के माल के साथ अंतर्जनपदीय शातिर गिरफ्तार अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद

0
43
Oplus_131072

फतेहपुर।ग्यारह दिन पूर्व ऐरायां रोड ग्राम बिछियावां के समीप बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसकी डिग्गी में रखे जेवरात व नकदी लूट की थी। इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट के माल व तमंचा-कारतूस के साथ अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि 30 अप्रैल को खखरेरू थाने पर सूचना मिली कि मुन्ना सोनी पुत्र रामसेवक सोनी निवासी ग्राम नीम टोला थाना खागा अपनी दुकान आलमपुर गिरिया प्रिंस ज्वैलर्स से अपने घर नीम टोला थाना खागा आलमपुर गिरिया बिछियावां रोड होते हुए जा रहे थे तभी रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर सवार

पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़ा गया शातिर लुटेरा।

चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक कर मारपीट की और डिग्गी में रखे लगभग तीस हजार रूपए नगद व सोने-चांदी के कुछ आभूषण छीनकर भाग गए। सूचना के आधार पर थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्रवाई में प्रकाश में आए अभियुक्त जुल्फिकार सिद्दीकी निवासी ग्राम अमीराबाद मजरे थोन थाना पइंसा जनपद कौशांबी को प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार व हमराही सिपाहियों ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बीस छोटे बड़े पायल सफेद धातु, पचास बिछुआ सफेद धातु, 2070 रूपए नगद, एक मोबाइल व एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि अभियुक्त जुल्फिकार के अनुसार गौसुलबरा निवासी जहांगीरपुर गहुरे थाना खखरेरू के दो लड़के लाए गए थे। उसने ज्वैलर्स मुन्ना सोनी की रेकी कर गौसुलबरा को बताया था। जिसके पश्चात चोरों ने योजना बनाकर बिछियावां से ऐरायां जाने वाली रोड पर ज्वैलर्स को रोक कर मारपीट कर लूटपाट की थी। एएसपी ने बताया कि अभियुक्त जुल्फिकार शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरूद्ध जनपद कौशांबी व फतेहपुर में लगभग तीन दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में खखरेरू थाना प्रभारी निरीक्षक के अलावा एसओजी प्रथम टीम प्रभारी विनोद यादव, इंटेलीजेंस विंग प्रभारी विद्या यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेष सिंह शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here