नुक्कड़ सभा कर दिया गया स्वच्छता का संदेश

0
43
Oplus_131072

उन्नाव।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पंचायत गंजमुरादाबाद की अध्यक्ष रूबी व अधिशासी अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के कर्मचारी नगर के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ सभा/ गोष्ठी के माध्यम से नगर वासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024- 25 तथा स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज नगर के मोहल्ला गंभीर गिरी मंदिर के पास तथा टेढ़ी बाजार में नुक्कड़ सभा/ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें साफ- सफाई में सहयोग कर मोहल्ले के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। फजलुर्रहमान ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि लोगों को बीमारी से बचने के लिए जरूरी है कि आसपास का वातावरण स्वच्छ रहे। सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। गली, मोहल्लों, बाजारों, पार्कों, मुख्य सड़कों, खेल के मैदाने को साफ सुथरा रखें। गंदगी से मच्छर, मक्खी, व जीवाणु बीमारियों को बढ़ाने में सहायक होते हैं। जिस तरह हम घरों में सफाई रखते हैं वैसे ही शहर को साफ रखने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। नगर तभी स्वच्छ रह सकता है जब सड़क पर कचरा फेंकने की आदत से हम बचें। कचरा पात्र या निश्चित स्थान पर ही डालें। अपना नगर साफ सुथरा और स्वच्छ हो, सबसे सुंदर हो यह हम सभी का प्रयास है। इस मौके पर नगर वासियों के साथ ही कार्यालय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here