उन्नाव दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने भाजपा प्रत्याशी सांसद डॉ श्री साक्षी जी महाराज के समर्थन में की बैठक

0
57
Oplus_131072

उन्नाव।मंगलवार को दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने गदन खेड़ा बाइपास स्थित होटल मस्कट इन में लोकसभा उन्नाव के सांसद और भाजपा प्रत्याशी माननीय डॉ श्री साक्षी महाराज के समर्थन में दवा विक्रेता जनों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें भारी संख्या में दवा विक्रेताजनों ने उपस्थित होकर सांसद भाजपा प्रत्याशी डॉ श्री साक्षी जी महाराज को उन्नाव से तीसरी बार सांसद बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा ‘भानू’ , वरिष्ठ समाजसेवी संजय त्रिपाठी एम डी होटल मस्कट इन,ओम साईं शिशु मंदिर विद्यालय के प्रबंधक शुभद्रेश मिश्रा, बालाजी कल्याण समिति से पूत्तन शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक संजय त्रिपाठी व अध्यक्ष उन्नाव दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन मयंक बाजपेई, महामंत्री रिषभ पांडे, सचिव विवेक दीक्षित, अनुराग यादव, शिवम द्विवेदी नेत्रांश सत्यम पांडे, आकाश, प्रबल अवस्थी, शरद तिवारी, उज्जवल, शशांक बाजपेई, मनीष गुप्ता, शैलेन्द्र, आनंद मिश्रा,अमित यादव, गौरव दीक्षित, अभिलाष शर्मा, प्रियांशु, शोभित चौरसिया, प्रिंस पांडे सूरज, दिवाकर, बच्चन सिंह, राधामोहन मिश्रा, सहित एसोसिएशन के समस्त दवा विक्रेता जनों मौजूद रहें।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ संचालक मनीष सिंह जी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक संजय त्रिपाठी व दवा एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बाजपेई ने सभी को धन्यवाद दिया और आगामी 13 मई को शत् प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए भी आग्रह किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here