उन्नाव।जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम गौरांग राठी ने पोलिंग पार्टियों की सकुशल रवानगी के लिए तैयारियां परखीं। वहां लगे कर्मियों को हर तैयारी समय से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पोलिंग पार्टियों के रवानगी के दौरान मतदान कार्मिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए रवानगी स्थल पर पेयजल और शेड की पर्याप्त व्यवस्था करने पर उन्होंने जोर दिया।जिले में 13 मई को मतदान के लिए 12 मई को पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों पर भेजी जाएंगी। जिले में 1680 पोलिंग स्टेशन और 2498 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इन स्थलों पर भी व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है।आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से उन्नाव में चुनाव की तैयारी पुलिस महकमें में तेजी से शुरू हो गई है। चुनाव कार्यालय की ओर से जिले के सभी पोलिंग बूथ का डाटा इकट्ठा कर लिया गया है। संवेदनशील-अतिसंवेदनशील समेत अन्य पोलिंग बूथों को भी चिह्नित कर लिया गया है।
जिले को 26 जोन में बांट कर चुनाव को सकुशल निपटाने के लिए उन्नाव पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। उन्नाव में चौथे चरण में 13 मई को लोकसभा चुनाव होना है। जिले की लोकसभा में 13 मई को मतदान होना है। इसके लिए उन्नाव पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
गैर जनपदों से मिलने वाला फोर्स और अर्ध सैनिक बल चुनाव से पहले से ही मतदान केंद्रों मुस्तैद हो जाएगा। सभी ने अपने-अपनी पोजीशन संभाल लेंगे। मतदान से पहले उन्नाव पुलिस जिले की सीमाओं पर सख्त नाकेबंदी करेगी। पुलिस ने जनपद को 26 जोन व 250 सेक्टर में बांटा है। बार्डर के 14 स्थानों पर बैरियर लगाकर नाकेबंदी होगी। इसमें से चार बैरियर, हरदोई, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर उन्नाव से जुड़ी सीमाओं में लगी है।