10 मई को पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद और पुरी के बीच स्पेशल ट्रेन

0
36
Oplus_131072

प्रशांत पांचाल ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया अहमदाबाद।पश्चिम रेलवे द्वारा समर सीजन में यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-पुरी-पालधी के बीच स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:

• ट्रेन संख्‍या 09453/09454 अहमदाबाद-पुरी-पालधी स्पेशल ट्रेन (कुल 2 फेरे)

ट्रेन संख्‍या 09453 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल 10 मई 2024 शुक्रवार को अहमदाबाद से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 13.30 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09454 पुरी-पालधी स्पेशल 12 मई 2024 रविवार को पुरी से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.45 बजे पालधी पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में जलगांव, भुसावल, शेगाँव, अकोला, वर्धा, नागपुर, तुमसर रोड, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, लखौली, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटिलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, बोब्बिलि, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रह्मपुर, छतरपुर, खुर्दा रोड एवं साक्षीगोपाल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 20 कोच स्लीपर श्रेणी के होंगे।

ट्रेन संख्या 09453 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल को वडोदरा, सूरत, उधना एवं नंदुरबार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

ट्रेन संख्या 09453 की बुकिंग *08 मई 2024 को 16.00 बजे से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
************


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here