चालक को झपकी आ जाने से वृंदावन से लौट रहे श्रद्धालुओ की गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलटी 6 जख्मी युवती गंभीर

0
53
Oplus_131072

उन्नाव।व्रंदावन से देव दर्शन कर घर लौट रही पारिवारिक दर्शनार्थियों की कार बांगरमऊ में एक्सप्रेसवे मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई । इस हादसे में घायल छह लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । जिनमे से एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

मालूम हो कि जनपद गोरखपुर थाना बडहल अंतर्गत गांव बसवानपुर निवासी एक परिवार के आधा दर्जन सदस्य कार में सवार होकर बीते 30 अप्रैल को तीर्थ यात्रा पर घर से निकले थे तीर्थ भ्रमण के दौरान वह लोग आखिर समय में मथुरा वृंदावन धाम होकर घर लौट रहे थे । तभी मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गांव आलमऊ सराय के निकट चालक को झपकी लगने से उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई । इस हादसे में दंपति कमलेश मिश्रा व निरुपमा मिश्रा,दूसरे दंपति हेनेंद्र मिश्रा व सपना मिश्रा व परिवार की ही प्रिया पुत्री राजेश,अंकिता पत्नी मिथलेश कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद यूपीडा रेस्क्यू टीम के द्वारा सभी घायलों को बांगरमऊ के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया । जहा से सभी को रेफर कर दिया गया। घायलों में सपना की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here