उन्नाव।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण सरस्वती विद्या मंदिर पूरनदास नगर में प्रातः 9 बजे से अपराह्न 1 बजे तक एवं अपराह्न 2 बजे से सायं 6 बजे तक दो पालियों में पोलिंग पार्टी क्रमांक 1577 से 1970 तक 394 पोलिंग पार्टियों के कुल 1576 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण संपन्न कराया गया।
प्रशिक्षण में हॉल एवं कक्षवार पीठासीन प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण सहायक प्रभारी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इ० जयसिंह एवं ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी रामबहल द्वारा पहले हॉल में एलईडी के माध्यम से भी दिया गया। इसके बाद छोटे-छोटे समूहों में 30 कक्षों में तैनात तीन-तीन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही कक्षों में एमपीएस ऐप भी डाउनलोड कराई गई जिसके माध्यम से प्रत्येक दो घंटों में हुए मतदान की सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट को देनी होगी।
ज़िला विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय द्वारा भी कार्मिकों को संबोधित किया गया और कार्मिकों से चुनाव को पारदर्शी और गुणवत्ता पूर्वक संपन्न कराये जाने की अपेक्षा की गयी।
आज प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में अनुपस्थित रहे कुल 31कार्मिकों के विरुद्ध वेतन रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण में डीओ पीआरडी एवं डीसी मनरेगा उपस्थित रहे ।एलईडी संचालन दिलीप कुमार जेई एमआई के द्वारा कराया गया।