बिन्दकी,फ़तेहपुर।रोड हाईवे के पास एक स्थानीय बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया। दुर्घटना के बाद युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। स्थानीय पुलिस आग पर किसी तरह काबू पाया
सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने अपनी खाना पूर्ति की करीब दो घंटे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही थमी रही। उत्तेजित ग्रामीणों द्वारा चालक को किया मरणासन्न पुलिस सूझ बुझ के साथ चालक को निकाळ ले जाने मे सफर रहे इस दौरान पुलिस उत्तेजित ग्रामीणों
चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद ग्रामीण शांत हुए।
सोमवार की रात लगभग 8 बजे पुलिस को एक ट्रक के कुचलने से युवक की मौत के बाद वाहन को आग लगाने की सूचना मिली थी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि विष्णामऊ निवासी सत्यम (24) पुत्र रामनारायण अपनी दुकान से चौड़गरा जा रहा था बिन्दकी रोड रेलवे पुल मे बाइक को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। युवक बाइक समेत ट्रक के पिछले पहिए में फंस गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीण ट्रक चालक पर मुकदमा और उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। थाना प्रभारी के कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण माने।