उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने 1 लाख देकर सरसौल अग्नि कांड पीड़ितों को दी आर्थिक सहायता ,चेक पाकर मुस्कुराते दिखें अग्नि कांड में पीड़ित व्यापारियों के चेहरे

0
61
Oplus_131072

कानपुर। सरसौल में बुधवार रात शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण एक दर्जन व्यापारियों की दुकानों में आग लग गई थी,जिससे व्यापारियों का फर्नीचर माल, दुकान सब कुछ खाक हो गया था। भुखमरी की कगार पर पहुंचे ,व्यापारियों की पीड़ा को देखते हुए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने क्राउड फंडिंग के माध्यम से फंड एकत्र कर व्यापारियों के सहयोग करने की मुहिम चलाई थी, जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि दिनांक 3 मई 2024 को एक क्राउड फंडिंग की मुहिम चलाई थी जिस पर व्यापारी एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया जिससे 1 लाख रुपए एकत्र हुए

सरसौल पंचायत भवन में यह राशि सभी व्यापारियों ने मिलकर अग्नि कांड पीड़ित व्यापारियों को चेक के माध्यम से प्रदान किया वही सभी सहयोगियों पीड़ितों ने आभार प्रकट किया ,चेक पाकर मुस्कुराते दिखें अग्नि कांड पीड़ित व्यापारी

जिन व्यापारियों की दुकानों में आग लगी राजेंद्र ,राजकुमार ,मुन्नालाल , विनोद कुमार साहू , मीना, प्रहलाद ,हरिओम कुशवाहा ,गोपाल जी ,राजू सविता राजकिशोर ,अमन गुप्ता,
सभी पीड़ित व्यापारियों को उनके नुकसान के आकलन अनुसार संगठन के खाते से क्राउड फंडिंग से जमा की गई धनराशि को चेक द्वारा भुगतान दिया गया
संगठन के महामंत्री रजत पांडे ने बताया अग्नि पीड़ित व्यापारियों में तमाम व्यापारी संगठन में पंजीकृत भी नही है इसके बावजूद पंजीकृत और गैर पंजीकृत दोनों का बराबर सहयोग किया गया है एवं तहसील प्रशासन से सरकारी व्यवस्था के तहत पीड़ितों को मुआवजा दिलाए जाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष महेश वर्मा,रजत पांडे,विनोद विश्वकर्मा, हरिओम शिवहरे, बबलू सिंह, शाहिद शेख, संदीप साहू, श्याम सुंदर, आनन्द गुप्ता,राहुल साहू , दीपक मिश्रा, मनीष गुप्ता,मुकीम, दिलीप, भोलेंद्र ,एवं चौकी प्रभारी पवन मिश्रा आदि मौजूद रहे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here