फतेहपुर। लोकसभा चुनाव की वैतरणी पार करने के लिए मतदाताओं की मान-मनौव्वल का दौरा शुरू हो गया। सभी प्रत्याशी जनसंपर्क में पूरी ताकत के साथ जुट गए हैं। जनसंपर्क की इसी कड़ी में आज हसवा विकास खंड की ग्राम पंचायत सराय मोहन सलेमपुर (नौबस्ता) में कार्यक्रम होना था, लेकिन एक दशक से जर्जर आंबापुर-हथगाम मार्ग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। साध्वी के समर्थकों सहित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही रोड़
प्रत्याशी के समक्ष नारेबाजी करते ग्रामीण।
नहीं तो वोट नहीं, साध्वी जी वापस जाओ-वापस जाओ के जोर-शोर से ग्रामीण नारेबाजी करने लगे। मौके की नजाकत को भांपते हुए भाजपा प्रत्याशी समर्थकों सहित बिना जनसंवाद किए ही उल्टे पांव वापस चली गईं। दरअसल इस जिले के संपर्क मार्गां की हालत बद से बद्तर है। टूटी-फूटी सड़कों के चलते आम आदमी के अंदर आक्रोश है। विकास के नाम पर सड़कों की दुर्दशा का खामियाजा बीजेपी प्रत्याशी को भारी पड़ सकता है।