मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान

0
78
Oplus_131072

उन्नाव।लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप के तहत फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो और सशक्त लोकतंत्र के उद्देश्यों की पूर्ति हो इसी के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासन के द्वारा घर-घर पहुंचकर सभी को मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। आज फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारियों की देखरेख में विद्यालयों के शिक्षक निर्धारित केंद्र पर उपस्थित हो मतदाता जागरूकता अभियान हेतु मतदान के लिए प्रेरित करने वाले स्लोगन की पट्टियां, पोस्टर, बैनर लेकर स्कूली बच्चों के साथ गांव की गालियों में घूम कर मतदाताओं को जागरूक किया। वहीं शिक्षक मतदाताओं को वोटर गाइड देकर आगामी 13 मई सोमवार को मतदान केन्द्र पहुंच अपने मत का उपयोग करने की अपील भी करते रहें। भड़सर नौशहरा गांव में नोडल सुधीर कुमार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के विभन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने स्वीप कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। यशपाल सिंह, आशीष त्रिपाठी, विपिन कुमार, मीनाक्षी, शिवनेंद्र त्रिवेदी, अभिषेक, रवीकांत, रचना, अनिल कुमार, रत्नेश त्रिपाठी आदि सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहें। वहीं सैंता गांव में नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, हफीजाबाद में श्यामेंद्र सिंह, फतेहपुर चौरासी ग्रामीण में सर्वेश कुमार, तकिया निगोही में प्रवीण शुक्ला, फखरापुर में मिलिंद सेन के नेतृत्व में मतदता जागरुकता अभियान आयोजित हुआ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here