सरसौल कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत, औद्योगिक क्षेत्र रूमा में मैदान के झाड़ियो के बीच पड़ा मिला शव देख कर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, लाछनिया पुरवा निवासी राजू गौतम शव उम्र लगभग(52 वर्ष)रविवार को सुबह घर के पीछे पड़े मैदान की झाड़ियों के बीच शव पड़ा मिला सुबह क्षेत्रीय लोगों ने शव देखा तो इसकी सूचना परिवार को दी जानकारी पाकर डीसी पी पूर्वी ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की, पुलिस ने जांच के आधार पर बेटे अरुण से कड़ाई से पूछताछ की तब उसने वारदात कबूली, पुलिस को अरुण ने पिता का गला दबा कर हत्या करने की बात स्वीकार की उसने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद शव को खाली प्लाट में फेंक दिया था, आरोपी बेटे द्वारा बताया गया कि पिता राजू शराब के लती थे कई बार समझाने के बाद भी वह शराब नहीं छोड़ रहे थे शनिवार को रात वह शराब के नशे में होकर घर आए ,इसके बाद पिता और बेटे मे मारपीट हुई इसी दौरान आरोपी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी डीसीपी पूर्वी ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है