संवाददाता सचेण्डी कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांकः 01.05.2024 को थाना सचेण्डी पुलिस को बडी सफलता हांथ लगी। गैंगस्टर एक्ट के वांछित/25000/-रूपये के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार। घटनाक्रम के मुताबिक दिनांकः 28.04.2023 को अभियुक्त रामराज राजावत पुत्र राम प्रकाश राजावत निवासी गडवार थाना जैतपुर जनपद आगरा की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हुते थाना सचेण्डी मु0अ0सं0 149/2023 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था। अभियोग पंजीकृत होने के एक वर्ष के अधिक समय से अभियुक्त रामराज राजावत पुत्र राम प्रकाश राजावत निवासी गडवार थाना जैतपुर जनपद आगरा गिरफ्तारी से बचने के लिए निरन्तर फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा 25000/-रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था जिसके अनुक्रम में दिनांकः 01.05.2024 को थाना सचेण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्त रामराज राजावत पुत्र राम प्रकाश राजावत निवासी गडवार थाना जैतपुर जनपद आगरा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।
Home कानपुर उत्तर प्रदेश सचेण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता,गैंगस्टर एक्ट के वांछित पच्चीस हजार रूपये...