स्कूल प्रबंधको के साथ आरटीओ ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
41
Oplus_131072

हरिशंकर शर्मा कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े के 12वें दिन संभागीय परिवहन कार्यालय में स्कूल के प्रबंधक के साथ आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह , एआरटीओ प्रशासन राजेश राजपूज व प्रवर्तन अधिकारियों ने बैठक की गई। बैठक में स्कूल प्रबंधकों को कोई निर्देश दिए गए कि वह अपनी बसें मानक के अनुरूप तथा वाहनों को समय से फिटनेस कराए एवं स्कूल बसों में खिड़कियों के शीशे, जीपीएस सिस्टम तथा फास्टेड बॉक्स को अवश्य रखें। इसके साथ ही आरटीओ प्रशासन ने निर्देश दिए कि चालक स्कूली बस चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं तथा क्षमता से अधिक बच्चो को ना बैठाएं। बैठक में पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, डीपीएस स्कूल के प्रबंधन समिति के बस संचालक के साथ एआरटीओ प्रवतर्न प्रथम दल राजेश राजपूत, द्वितीय दल अंबुज भास्कर व पीटीओ मानवेंद्र प्रताप सिंह समेत बस संचालक उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here