हैलट के डाक्टरो ने 5 किलो के ट्यूमर को निकाल कर किया सफल आपरेशन

0
50
Oplus_131072

हरिशंकर शर्मा कानपुर। स्तन की गांठ से परेशान 22 वर्षीय युवती का हैलट के चिकित्सको ने सफल आपरेशन कर उसका जीवन बचाया। आपरेशन के बाद युवती पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है।
रूरा कानपुर देहात निवासी मरीज सोनम रावत (22) पुत्री सुनील रावत् जो कि दाहिने स्तन में बहुत बड़ी गांठ की समस्या से पिछले 05 वर्ष से पीड़ित थी। मरीज सोनम रावत ने पिछले 02 महीने में गांठ के आकार में अत्यधिक वृद्धि को महसूस किया जिसके बाद उसने 25 अप्रैल, 20 को हैलट अस्पताल के सर्जरी ओ०पी०डी० में डा० विकास कटियार, आचार्य एवं उनकी टीम से परीक्षण करवाया जिसके बाद सोनम रावत को भर्ती कर (एनएफएसी) विधि से गांठ की जांच करवायी गयी जिसमें फिलोड ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला जो कि कैंसर का रूप ले सकती थी। मरीज की बीमारी की गंभीरता को देखते हुए डाक्टरो ने उसके ट्यूमर को अतिशीघ्र निकालने की योजना बनायी और 3 मई 2024 को उसका सफल आपरेशन किया गया।आपरेशन में लगभग 25/25 सेमी. का ट्यूमर जिसका वजन 5.5 कि०ग्रा० था. स्तन के सामान्य कोशिकाओं व ग्रन्थियों को बचाते हुए स्तन से अलग किया गया। इस सफल आपरेशन में सर्जरी विभाग के डा० विकास कटियार, (आचार्य) डा० गौरव वर्मा, डा० श्रीया श्रीवास्तव, डा० मो० शाकिब अली, डा० शशांक, डा० आयुषी, डा० दुर्गेश शामिल रहे एवं एनेस्थीसिया टीम से डा० नेहा मिश्रा, डा० हिना, डा० शिवानी, डा० मनीषा ने का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वर्तमान समय में आपरेशन के उपरान्त मरीज पूर्णतः स्वस्थ है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here