हरिशंकर शर्मा कानपुर। लाला लाजपत राय चिकित्सालय, कानपुर (हैलट अस्पताल) के आकस्मिक विभाग में एक 32 वर्ष का युवक का मल द्वार बंद हो गया था जिसका सफल ऑपरेशन कर उसका स्थाई रूप से मल द्वार खोल दिया। अब मरीज़ स्वस्थ है।
नया पटेल नगर, उरई जालौन निवासी को गंभीर अवस्था में लाया गया जिसके पेट में सूजन एवं गैस पास नहीं हो रही थी। मरीज के तीमारदार द्वारा बताया गया पूर्व में लैट्रिन के रास्ते में ब्लड एवं दर्द की समस्या से पीड़ित होने पर प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक द्वारा बवासीर का आपरेशन कराया गया जिससे कुछ महीनों बाद फाइब्रोसिस (थ्पइतवेपे) मल द्वार पूरी तरह से बन्द हो गया था। मरीज़ की गंभीर हालत को देखते हुए मरीज को तत्काल डॉ० अनुराग सिंह सह आचार्य सर्जरी विभाग के अधीन भर्ती किया गया। उसके बाद सहयोगी टीम द्वारा मल का अस्थायी रास्ता बड़ी आंत का डायवर्सन बनाकर की गयी। 03 महीने जो मल का रास्ता पूर्व में बन्द हो चुका था उसका मल के द्वार का पुनः प्लास्टिक सर्जरी का सफल का आपरेशन डा० प्रेमशंकर आचार्य एवं विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग एवं सहयोगी टीम द्वारा किया गया। मरीज के मल के अस्थाई रास्ते को बंद करके प्राकृतिक रास्ते को खोता गया। वर्तमान में मरीज पूर्णतः स्वस्थ है और मल का रास्ता पूरी तरह से खुल चुका है।