फतेहपुर। 02 मई। बुधवार में जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर को एक पत्र देकर सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह अवगत कराया था कि सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मालुम हो कि सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी है।
जिला समाजवादी पार्टी की अधिकृत जानकारी के अनुसार प्रत्याशी का अधिकार पत्र न आने की वजह से आज बृहस्पतिवार को नामांकन नहीं हो सका। सपा जिलाध्यक्ष के द्वारा दी गई जानकारी और पार्टा समर्थकों के आवाहन के बाद नामांकन न हो पाने से जिले में पार्टी की जो किरकिरी हुई है। जिसे कार्य कर्ताओं में असंतोष है। वहीं नरेश उत्तम पटेल की प्रत्याशिता को लेकर भी सवाल उठ रहे है।जब तक केंद्रीय नेतृत्व द्बारा अधिकार पत्र जारी नहीं किया जाता असमंजस की स्थित बनी रहेगी।
फीका पड़ गया सपाईयों का उत्साह।
सपा प्रत्याशी के नामांकन की खबर के अनुसार सपाइयों व समर्थकों का हुजूम जुलूस की शक्ल में जिला मुख्यालय पहुंचा और नामांकन का इंतजार करता रहा। जब नामांकन का समय समाप्त हो गया और नामांकन नहीं हुआ तो उनका उत्साह काफूर हो गया और मायूस होकर अपने घरों को लौट गये।
सपा जिलाध्यक्ष की हुई फजीहत।
प्रदेश में एकलौता फतेहपुर लोकसभा सीट ऐसी है जिसे बिना केंद्रीय नेतृत्व की सहमति से जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष को प्रत्याशी घोषित करके जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन के लिए पत्र जारी कर दिया। इसको लेकर जिलाध्यक्ष को फजीहत झेलनी पडी।