हरिशंकर शर्मा कानपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के 10वे दिन संभागीय परिवहन कार्यालय में कानपुर महानगर बस सेवा ,क्षेत्रीय बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन एवं रूट बस संचालकों के साथ एक सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक कर वाहन स्वामियों को निर्देश दिए गए कि निर्वाचन के समय चालक मोबाइल का प्रयोग,नशे का प्रयोग एवं तेज रफ्तार से वाहन लोकसभा निर्वाचन के दौरान नहीं चलाएंगे। इस दौरान बैठक में एआरटीओ प्रशासन राजेश राजपूत, प्रवर्तन अधिकारी द्वितीय दल कहकशा खातून, तृतीय दल अंबुज एवं पीटीओ मानवेन्द्र सिंह मौजूद रहे।