उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सेतुवाही गांव के बाहर मक्का के खेत में मंगलवार सुबह चार दिन से लापता किसान का क्षत विक्षत शव मिला। जानकारी पर पहुंचे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सेतुवाही गांव के रहने वाले मोहन गांव के सामने गंगा की रेती में तरबूज आदि की फसल लगा रखी थी। अक्सर वह रात के समय खेत पर रुकता था। चार दिन पहले वह खेत गया था, फिर घर नही लौटा। वह शराब आदि का भी सेवन करता था, जिससे परिजनों ने उसकी गंभीरता के साथ खोजबीन नहीं की गई। सुबह गांव के बाहर स्थित खेत में खड़ी मक्का की फसल में मोहन का शव पड़ा ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गई। ग्रामीणों के मुताबिक शव का कुछ हिस्सा कुत्तों आदि से नोंच दिया गया था, जिससे शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका है। घटना की सूचना पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। परिजनों से उसकी हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस घटना की छानबीन कर रह है।
जेल से छूटे युवक पर हत्या का शक।
करीब डेढ़ साल पहले मोहन की बेटी के मामले में पीड़ित की तहरीर पर गांव निवासी संदीप को पुलिस ने जेल भेज दिया था। इसी रंजिश को लेकर परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। आरोपी युवक करीब चार माह पहले जेल से बाहर आया था और वर्तमान में वह गांव में ही रह रहा है।