खागा,फतेहपुर।पांच दिन पहले घर से निकले किसान का शव मंगलवार गांव किनारे ब्रिटिश कालीन कोठी समीप प्राचीन कुआं में उतराता मिला है सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौरतलब है की किशनपुर थाना क्षेत्र के सिटकिहा मजरे सिलमी गांव निवासी मजदूर किसान सुमेर कुमार (38) पुत्र मनबोधन पासवान जो बीती 25 अप्रैल को शाम को घर से बाहर खेतों की तरह घूमने गया था जब रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने दूसरे दिन आसपास गांव व क्षेत्र में ढूंढा परंतु कोई पता नहीं चला जिसके बाद किशनपुर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसके बाद मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के पश्चिम दिशा में ब्रिटिश कालीन कोठी समीप प्राचीन कुआं में सुमेर का शव उतराते देखा तो पुलिस को सूचना दी शव मिलने की सूचना पर
परिजनो से बातचीत करते सीओ।
किशनपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार खागा क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय मौके पर जा पहुंचे जहां ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए ग्रामीणों ने बताया सुमेर की पत्नी आशा देवी बेटा राज, रवि और बेटी नेहा के साथ पंजाब में नौकरी करती थी पति के लापता होने की सूचना पर वह सभी एक दिन पहले घर आ गए थे सुमेर मानसिक विकसित बताया जा रहा है जो बीते दिन घर से शाम को घूमने निकला था जिसकी गांव किनारे जमीन से सटे कुआं में अचानक गिर जाने से मौत हो गई है हालांकि मौत की सूचना पर सुमेर की पत्नी बच्चों व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है खागा सीओ बृजमोहन राय ने बताया मृतक मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।