संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के मीरानपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव निवासी शिव सिंह को खेत बटाई पर दिया था शिवसिंह ने अपने भाई मानसिंह को गेहूं मड़ाई का ठेका दिया था। मानसिंह देर रात खेत में मजदूरों के साथ ट्रैक्टर व थ्रेसर मशीन से खेत में गेहूं मड़ाई करवा रहा था उसी में घाटमपुर थाना क्षेत्र के नागेलिनपुर गांव निवासी मजदूर हरीबाबू थ्रेसर में गेहूं का गठ्ठा लगा रहा था, तभी वह गठ्ठे में फसकर थ्रेसर के अंदर जा घुसा और मजदूर के चीथड़े उड़ गए। हादसे में मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार सुबह ग्रामीणों की घटना सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने थ्रेसर को खुलवाकर मजदूर के शव को बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुःखद घटना से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थ्रेसर में फसकर मजदूर की मौत के बाद गेहूं मड़ाई का काम कर रहे साथी मजदूर मौके से भाग निकले। ट्रैक्टर मालिक ने ग्रामीणों व परिजनो को घटना की सूचना दी। ट्रैक्टर मालिक मानसिंह ने बताया कि रात में थ्रेसर अचानक चलते चलते बंद हो गया था। जब उन्होंने थ्रेसर में देखा तो उनके होश उड़ गए। थ्रेसर में मजदूर फंसा हुआ था। जब उन्होंने शोर मचाया तो साथी मजदूर वापस आए जिनसे थ्रेसर में हरीबाबू की फसकर मौत होने की हुई जानकारी,सोमवार सुबह घटना की जानकारी मीरानपुर गांव पहुंची तो लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सभी थ्रेसर में घुसे मजदूर को देखने के लिए पहुंच रहे थे। जिसने भी यह भयावह मंजर देखा तो आश्चर्यचकित रह गया। मजदूर हरी बाबू की मौत के बाद पत्नी श्यामकली सहित चारों बेटियो अस्मिता, सुष्मिता, अर्पिता, हर्षिता का रो रोकर बुरा हाल है, मौके पहुंचे रिश्तेदार सहित परिजन मृतक की पत्नी सहित चारों बेटियों को ढांढस बंधा रहे थे।