उन्नाव।भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज नें आज बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में फतेहपुर चौरासी ब्लॉक से अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम की शुरुआत की। फतेहपुर चौरासी में पहुंचने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अतुल मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदारी से स्वागत किया।
अपने स्वागत के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए निवर्तमान सांसद ने कहा कि मोदी जी पूरे भारत को अपना परिवार मान कर सबके और सबके विकास के मूल मंत्र को चरितार्थ कर रहे हैं । कांग्रेस ने अपने 65 वर्षो के कार्यकाल में सम्प्रदाय विशेष का तुष्टिकरण कर लोगों को ठगने का काम किया।2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद समाज के हर वर्ग को सरकार जनहितकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिलने लगा। उन्होंने कहा कि एक समय वो था जब अयोध्या में निहत्थे कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं गयी थी। सरयू के पावन जल को रामभक्तों के रक्त से लाल कर दिया गया था। कोठारी बन्धुओं समेत अनेकों सनातनियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी फिर समय बदला देश को मोदी जी जैसा प्रधान सेवक मिला जिसने पिछले 10 वर्षों के ऐतिहासिक कार्यकाल में भारत की दशा और दिशा दोनों को बदलने का काम किया । अपने संबोधन में उन्होंने बताया आपके वोट की ताक़त और मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति ही थी जिसके कारण धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक कदम उठाया जा सका।इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूरे देश में सर्वाधिक सड़के उन्नाव में बनाई गई हैं , देश के विभिन्न भागों में जाने के लिए कई एक्सप्रेस वे का निर्माण हुआ है , जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल और उसमें माँ गंगा का पावन जल देने की दिशा में भी कार्य बहुत तेजी से हो रहा है , किसान सम्मान निधि , स्वनिधि योजना , उज्ज्वला योजना जैसी अनेकों योजनाओं ने उन्नाव और देश के आम जनमानस को समृद्ध जीवन देने का काम किया है ।
आगामी लोकसभा चुनाव में जनता को मोदी जी के अथक परिश्रम और विकास की गति को चौगुनी करने की मोदी की गारेंटी पर पूर्ण विश्वास है । निश्चित ही भाजपा अभूतपूर्व विजय के साथ पुनः एक सशक्त राष्ट्रवादी सरकार बनाने जा रही है ।
कार्यक्रम में विधायक श्री कान्त कटियार,अध्यक्ष नगर पंचायत मिथलेश जैसवाल,पूर्व प्रधान अवधेश समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता , पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।सभा के बाद बिधायक श्रीकांत कटियार और अतुल मिश्रा की अगुआई में निवर्तमान सांसद नें ग्राम जमरूद्दीनपुर, गोरी मऊ, लवानी, सरहा, दबौली, गड़ाई, मन्नानगरी, चिरंजू पुरवा, जाजामऊ,उम्मरपुर प्रीतम,कटरी गदनपुरअहार, हरदासपुर, परशु रामपुर, खैरुद्दीनपुर, पखरापुर, दौलतपुर बाजार, खानपुर कुरौली, बरुआघाट, राजेपुर आदि जगहों पर भी पहुंच कर गांव वासियों से भेंट की और अपने लिए वोट मांगे।