उन्नाव।रविवार की दोपहर सामने से आ रहा तेज रफ़्तार ट्रक, बस की एक साइड को चीरते हुए निकल गया। हादसे में बस में सफर कर रहे 7 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई।एक की अस्पताल में मौत हुई।जबकि 19 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बांगरमऊ की ऒर से उन्नाव आ रही करीब 42 यात्रियों से भरी एक प्राइवेट निजी बस सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालुदीन पुर गॉव के पास जैसे ही पहुंची तभी सामने से आरहा तेज रफ़्तार ट्रक जोरदार टक्कर के साथ बस के दाहिने हिस्से को चीरता हुआ निकल गया। बस मे किनारे बैठे दो यात्रियों के सिर फटकर लटक गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक यात्री सडक पर उछलकर जा गिरा जिससे उसका सिर फट गया। जबकि 19 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। दर्दनाक हादसे के बाद आसपास चीँख पुकार मच गयी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस चालक की तलाश मे जुट गयी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सफीपुर मे भर्ती कराया जहाँ हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल मे रेफर कर दिया गया। डाक्टरों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि होने की बात बताई है।
जमलदीपुर गांव के लोगों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ बस चालक नशे में था। ट्रक को सामने देख बस चालक स्टेयरिंग छोड़कर दूसरी तरफ भागा और दरवाजे से कूदकर भाग गया। ट्रक की रफ्तार तेज होने से बस को चीरते हुए निकल गया। ग्रामीणों ने बताया कि बस का चालक स्टेयरिंग छोड़कर न भागता और वाहनों की रफ्तार तेज न होती तो हादसा इतना बड़ा न होता।हादसे के वक्त बस के पीछे चल रहे बाइक सवार बांगरमऊ निवासी नीरज ने बताया कि बस चालक काफी तेजी से बस चला रहा था। यह सड़क इस लायक नहीं है कि वाहन को इतनी रफ्तार में चलाया जाए। एक युवक सबसे पहले बस से उतरा था और वह सफीपुर की ओर भागा था।अनुमान है कि वही बस का चालक था। ग्रामीणों ने बताया कि बस में टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक ने भी वाहन सहित भागने का प्रयास किया और बस में रगड़ते हुए निकला। इससे बस दाहिने तरफ की सीटों पर बैठे कई यात्रियों को उठने तक का मौका नहीं मिला और बस की सीट पर बैठे-बैठे ही ट्रक से शरीर कई जगह से कट गया और उनकी मौत हो गई।सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि सड़क में गड्डे हैं और दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक थी। ओवरटेक करने के दौरान बस और ट्रक में टक्कर लगी, रफ्तार तेज होने से पूरी बस क्षतिग्रस्त हो गई।
*25 सीटर बस में थे 42 यात्री*
जिस समय हादसा हुआ बस खचाखच भरी थी। बस में कुल 40 यात्री बैठे थे और सीट न होने से कुछ खड़े होकर सफर कर रहे थे। बस में क्षमता से अधिक सवारियां न होतीं तो शायद अनियंत्रित न होती और हादसा बच जाता। एआरटीओ आदित्य कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बस उन्नाव शहर की आवास विकास कालोनी निवासी यूसुफ रजा के नाम रजिस्टर्ड है। बस का फिटनेस, बीमा व अन्य कागजात पूरे हैं। बताया कि बस में चालक सहित 25 सीटों का परमिट है। बस के चालक को पुलिस खोज रही है। बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस और उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा।
*हादसे में इनकी हुई मौत, रात को हुआ पोस्टमॉर्टम…*
कानपुर नगर थाना नौबस्ता के मछरिया मोहल्ला निवासी नसीम की पैतीस वर्षीय पत्नी रुकईया
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मंगल बाजार मोहल्ला निवासी दीपक की बत्तीस वर्षीय पत्नी सुशीला
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सैय्यदवाड़ा मोहल्ला निवासी वृद्ध इंतजार उर्फ लाडले
हरदोई थाना तड़ियावां के शेखरावां गांव निवासी मथुरा का सत्तावन वर्षीय वृद्ध आशाराम (जिला अस्पताल की इमर्जेंसी में मौत)
उन्नाव शहर के आदर्शनगर मोहल्ला के रहने वाले स्व. राम खेलावन का पैंतालीस वर्षीय बेटा हरी नारायण सविता
हरदोई के कासिमपुर थाना के अकोहरा नेवादा जगसरवां गांव के वृद्ध नन्हके की मौत हो गई।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के दारापुर गांव निवासी 45 वर्षीय लालजी की (हैलट में मौत हो गई )जो उन्नाव से वापस घर आ रहे थे उनके घर में उनकी चचेरी बहन की बारात आ रही थी।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव लवानी के शैलेंद्र अवस्थी की मौत हो गई जो लखनऊ से वापस गांव लवानी आ रहे थे।
लालजी और शैलेंद्र अवस्थी का आज सोमवार को सरैया घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान।मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई।अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश।सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश इसी के बाद घटना स्थल पर एसपी उन्नाव पहुंचे।जिलाधिकारी गौरांग राठी नें जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल लिया।