उन्नाव।वृद्ध नाना नानी के घर रही किशोरी के साथ पड़ोसी ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की तथा शिकायत करने पर वृद्ध नाना की चप्पलो से पिटाई की पीड़ित किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।थाना फतेहपुर चौरासी के गांव सुसुमऊ निवासी एक किशोरी ने बांगरमऊ पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि अपने वृद्ध नाना नानी की देखभाल हेतु नाना चंद्रपाल निवासी नद्दीपुरवा बांगरमऊ के पास रहती है। रविवार को जब वह घर पर अकेली थी तभी पड़ोस का एक युवक उसके घर में घुस आया तथा उसको खींचकर कमरे में ले जाने लगा। जिसका विरोध करते हुए जब उसने शोर मचाया तो नानी के पहुंचने पर आरोपी भाग निकला। जिसके बाद जब उसने आरोपी के घर वालो से शिकायत की तो आरोपी ने उसके वृद्ध नाना को सरेराह चप्पलों से पिटाई कर दी। पीड़िता ने पिटाई का वीडियो साक्ष्य के रूप में दिखाते हुए आरोपी को नामित कर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।