भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ. स्वामी सचिदानंद हरि साक्षी का तूफानी दौरा शुरू

0
74
Oplus_131072

उन्नाव।भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ. स्वामी सचिदानंद हरि साक्षी जी महाराज द्वारा क्षेत्र भ्रमण के अंतर्गत सफीपुर विधानसभा के मेथी टिकुर , जोधाखेड़ा , रघुबर खेड़ा , जगदीश खेड़ा , मिर्जा पुर , लोचन खेड़ा , खरगौरा , देवगाँव , नया खेड़ा , गोरी गाँव , अटवा मोहाल ओसिया , रेय्यामऊ , रहीमाबाद , पंसारी , बाबाखेड़ा , गिरियां कला , शेखपुर कला , बिजिमऊ , मुज्जफरपुर , नई बस्ती , आसीवन चौराहा ,मियागंज , बरहा खुर्द , निज़ाम पुर कोटहरा , महमूदपुर समेत कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग लिया ।

अपने संबोधन में उन्होंने बताया आपके वोट की ताक़त और मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति ही थी जिसके कारण धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक कदम उठाया जा सका , मोदी जी पूरे भारत को अपना परिवार मान कर सबके और सबके विकास के मूल मंत्र को चरितार्थ कर रहे हैं । कांग्रेस ने अपने 65 वर्षो के कार्यकाल में सम्प्रदाय विशेष का तुष्टिकरण कर लोगों को ठगने का काम किया 2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद समाज के हर वर्ग को सरकार जनहितकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिलने लगा एक समय वो था जब अयोध्या में निहत्थे कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं गयी थी सरयू के पावन जल को रामभक्तों के रक्त से लाल कर दिया गया था कोठारी बन्धुओं समेत अनेकों सनातनियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी फिर समय बदला देश को मोदी जी जैसा प्रधान सेवक मिला जिसने पिछले 10 वर्षों के ऐतिहासिक कार्यकाल में भारत की दशा और दिशा दोनों को बदलने का काम किया । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूरे देश में सर्वाधिक सड़के उन्नाव में बनाई गई हैं , देश के विभिन्न भागों में जाने के लिए कई एक्सप्रेस वे का निर्माण हुआ है , जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल और उसमें माँ गंगा का पावन जल देने की दिशा में भी कार्य बहुत तेजी से हो रहा है , किसान सम्मान निधि , स्वनिधि योजना , उज्ज्वला योजना जैसी अनेकों योजनाओं ने उन्नाव और देश के आम जनमानस को समृद्ध जीवन देने का काम किया है ।
आगामी लोकसभा चुनाव में जनता को मोदी जी के अथक परिश्रम और विकास की गति को चौगुनी करने की मोदी की गारेंटी पर पूर्ण विश्वास है । निश्चित ही भाजपा अभूतपूर्व विजय के साथ पुनः एक सशक्त राष्ट्रवादी सरकार बनाने जा रही है ।
कार्यक्रम में विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर , पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत सफीपुर हरिशरण “लाला” , सुभाष सिंह , सुधीर सिंह समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता , पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here