रहमान 30 में मुफ्त पढ़ाई के लिए 41 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा,ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में किया गया परीक्षा का आयोजन,ब्रिलियंट ग्रुप के प्रयास से मुस्लिम समुदाय के बच्चों में बढ़ रहा है पढ़ाई का रुझान

0
125
Oplus_131072

फतेहपुर। रहमान 30 की ओर से पढ़ाई के साथ आईटी, जेई और नीट की तैयारी कराने के लिए रविवार को पक्का तालाब स्थित ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में परीक्षा कराई गई। इस परीक्षा में कक्षा आठ, नौ और दस के 41 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इस परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को अलीगढ़, जहानाबाद, बंग्लौर, औरंगाबाद और हैदराबाद सेंटरों में मुफ्त रहने खाने के साथ पढ़ाई की व्यवस्था रहमानी 30 कराएगा। यह संस्था देश की अग्रणी संस्थाओं में एक है। संस्था की ओर से हजारों की संख्या में डॉक्टर और इंजीनियर बनाए जा चुके हैं। जिले में पहली बार ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में इस परीक्षा का आयोजन किया गया। इससे जिले के बच्चों को भी मुफ्त में संस्था से पढ़ाई का मौका मिल सकेगा। खास बात यह रही कि इस परीक्षा में छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने भाग लिया। खास तौर से पढ़ाई में पिछड़े मुस्लिम समुदाय की लड़कियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। ब्रिलियंट ग्रुप भी मुस्लिम समुदाय के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ाने के लिए 20 साल से प्रयास कर रहा है। अब इसके सुखद परिणाम भी सामने आने लगे हैं। ब्रिलियंट ग्रुप से रहमानी 30 के साथ ही कर्नाटक की मशहूर संस्था शाहीन भी जुड़ी है। स्कूल में पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। स्कूल का उद्देश्य बच्चों को अच्छा नागरिक बनाना है।

परीक्षा कोआडिनेटर सैयद फजल, सैफ रिजवी, अर्शी खान, आसिफा की देखरेख में हुई। इस दौरान चेयरमैन सैयद वासिफ हुसैन, आसिफ हुसैन, ताहिर हुसैन ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा का महत्व बताया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here