शराब पीकर शराबी दे रहा था गाली मना करने पर पीड़ित के ऊपर किया जानलेवा हमला, पीड़ित ने जिलाधिकारी से मिलकर की शिकायत

0
59
Oplus_131072

फतेहपुर। जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के धमना खुर्द गांव के कुंवरलाल यादव पुत्र जगदंबा प्रसाद ने जिलाधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया की 20 अप्रैल को समय करीब 10:00 बजे रात को वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था।जहां पड़ोस का ही लल्लन यादव पुत्र बदलू यादव शराब पीकर उसे गाली गलौज कर रहा था जिस पर पीड़ित ने मना किया तो उक्त शराबी लल्लन पीड़ित को जान से मारने की नीयत से लाठी से उसके सर पर प्रहार कर दिया जिस कारण उसका सर फट गया तथा हाथ में मारा तो हाथ टूट गया और कनपटी का पर्दा भी फट गया जिस कारण पीड़ित को कान से सुनाई नहीं देता और चक्कर आता है तथा खून की उल्टियां भी हो रही हैं।पीड़ित ने बताया कि वह थाना चांदपुर गया तो वहां पर अपने मन से ही एनसीआर नंबर 11/2024 धारा 323, 504 आईपीसी में लिखा और मेडिकल में भी सरकारी अस्पताल अमौली में सर, कान का डाक्टरी मुआयना नहीं कराया और ना ही कुछ बताया क्योंकि उक्त लालन का चचेरा भाई सुरेश थाने में होमगार्ड है,पीड़ित के अनुसार वह थाना और अस्पताल में खुले आम गांव में कह रहा है कि हमारी सेटिंग हो गई है कोई कुछ नहीं करेगा जिस कारण पीड़ित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर 26 अप्रैल को जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए सही धाराओं पर रिपोर्ट दर्ज व पुनः सही डॉक्टरी मुआयना कराए जाने की गुहार लगाई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here