सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूमा के बी सी मोटर से के सामने एक ईकोऔर ओमनी कार में जोरदार टक्कर हो गई ,जिसमें बैठी महिला के द्वारा बताया गया कि मेरा बैग अचानक गायब हो गया, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चालकों को हिरासत में ले लिया गल्ला मंडी निवासी शिवा परवीन ने बताया कि मैं रामादेवी से अपने मां के साथ बिंदकी फतेहपुर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी तभी रूमा के पास वीसी मोटर्स के सामने कट पर गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिससे मेरे सिर पर और मुंह पर चोटे आई है जब तक मैं कुछ समझ पाती मेरा हैंडबैग किसी के द्वारा चोरी कर लिया गया था महिला और उसकी मां का आरोप है कि इन वाहन चालकों के वजह से ऐसी घटना मेरे साथ घटित हुई है पीड़ित ने कुल गांव चौकी में लिखित शिकायत दर्ज करवाई , और उनके द्वारा वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है इस मामले में चौकी प्रभारी ने वाहन , और चालकों को हिरासत में ले लिया है चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।