सरसौल,कानपुर।महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रूमा स्थित एलेन हाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मॉडर्न स्कूल ऑफ बिजनेस एंड साइंसेज, मस्कट, ओमान के सहयोग से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “आधुनिक विज्ञान और शिक्षा: नए नवाचार और विकास” का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन व्यवसाय प्रबंधन, प्रौद्योगिकी, और उद्यमिता पर आधारित है, जिसमें विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में नए नवाचार और विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस सम्मेलन में करीब पांच सौ से अधिक छात्र, अनुसंधान विद्वान, संकाय सदस्य और विशेषज्ञ अपने ज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. सौज़ान हन्नावी सोहर विश्वविद्यालय ओमान, मरियम सईद हमाद सोहर विश्वविद्यालय ओमान, और बिशेश्वर आचार्य नॉवेल अकादमी पोखरा नेपाल, मुख्तारुल अमीन चेयरमैन सुपरहॉउस ग्रुप कानपुर और जावेद हाशमी संयुक्त सचिव सुपरहॉउस एजुकेशन फाउंडेशन शामिल हुए। दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर चर्चाएं, प्रस्तुतियां और विशेषज्ञों के संवाद होंगे, जो उद्यमिता और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम और अद्वितीय धारणाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा दो दिवसीय सम्मेलन की जानकारी प्रो. डॉ. शिवानी कपूर निदेशिका प्रबंधन एलेनहॉउस इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, डॉ. रूबी चावला निदेशिका प्रशासनिक एलेनहॉउस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, डॉ. मनोज कुमार मिश्रा निदेशक एलेनहॉउस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, डॉ. अतुल चतुर्वेदी, डॉ. देव सिंह, डॉ. वरुण शुक्ला एवं सौरभ शुक्ला ने दी।
देखे वीडियो।