न्यूरोसर्जन ब्रेन एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ नही है तैनात

0
95
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ नगर में जगह-जगह काफी संख्या में प्राइवेट नर्सिंग होम खुले हुए हैं। लेकिन किसी भी प्राइवेट नर्सिंग होम व सरकारी अस्पताल में कोई भी न्यूरोसर्जन ब्रेन एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ तैनात नहीं है। इसलिए इन बीमारियों से संबंधित मरीज कानपुर- लखनऊ आदि बाहर उपचार के लिए जाते हैं। नगर व क्षेत्र के मरीजों की उक्त समस्या को देखते हुए नगर के समाजसेवी व अमित मेडिकल स्टोर के संचालक धर्मेंद्र सिंह के विशेष सहयोग से नवीन मार्केट, सुभाष इंटर कॉलेज के पास 28 अप्रैल रविवार को एक विशेष फ्री कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें न्यूरोसर्जन ब्रेन एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी के वर्मा द्वारा संबंधित मरीजों को देखा जाएगा। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक रविवार को प्रातः 11:00 से दोपहर 2:00 तक डॉ पी के वर्मा यहां बैठा करेंगे जो संबंधित मरीजों को देखेंगे। उन्होंने नगर व क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में फ्री कैंप में आकर इसका लाभ उठाने की अपील की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here