ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने करा दिया अवैध मिट्टी खनन

0
46
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर ग्रंट के प्रधान प्रतिनिधि की मिली भगत से गंगा एक्सप्रेस वे से संबद्ध एक निर्माण कंपनी द्वारा करीब चार बीघा सरकारी जमीन से मिट्टी का अवैध उत्खनन कर उसे तालाब में तब्दील कर दिया गया। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से सक्षम अधिकारियों से मौके की जांच कराने और प्रधान तथा निर्माण कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।

ग्राम पंचायत रानीपुर ग्रंट के ग्रामीणों द्वारा एसडीएम नम्रता सिंह को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि राजस्व ग्राम के मजरा पसियन खेड़ा के निकट स्थित करीब चार बीघा सरकारी जमीन अभिलेखों में चरागाह और बंजर दर्ज है। गांव के प्रधान प्रतिनिधि द्वारा गंगा एक्सप्रेस वे की ठेकेदार कंपनी पटेल इंफ्राटेक को इस चरागाह की मिट्टी अवैधानिक ढंग से बेंच दी गई और कंपनी ने जेसीबी मशीनों के जरिए सरकारी जमीन से मिट्टी का अवैध खनन कर उसे तालाब में तब्दील कर दिया। जिससे सरकार को लाखों रुपए राजस्व की हानि हुई है। गांव के कमल किशोर, वीरेंद्र कुमार, महादेव, सुधीर कुमार, आशाराम, संजय कुमार, रामनाथ, महेश प्रसाद व गंगाराम आदि सहित करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से सक्षम अधिकारियों को मौके पर भेजकर मामले की सघन जांच कराने और ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि तथा संबंधित निर्माण कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here