पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन

0
42
Oplus_131072

उन्नाव।इन्दिरा गाँधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांगरमऊ में आज शुक्रवार को प्राचार्य प्रोफेसर सदानंद राय के संयोजकत्व में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबन्धक द्वारिका प्रसाद ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात डाॅ सविता द्वारा महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय के हिन्दी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, संस्कृत, भौतिक विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान तथा वाणिज्य एवं क्रीड़ा विभाग द्वारा इण्डोर गेम्स के पुरस्कार वितरित किये गए।

समारोह में प्राचार्य ने स्वागत करते हुए कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहुत ही सरल तथा विनम्र स्वभाव के अधिकारी हैं। अपने पद पर रहते हुए उन्होंने खासकर गरीबों और किसानों को सशक्त बनाया है और नगर एवं क्षेत्र के हजारों बैंक ग्राहकों का दिल जीता है।
समारोह में मिशन शक्ति अन्तर्गत बाल दिवस पर रस्सीकूद, पतंगबाजी, निबन्ध प्रतियोगिता के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस व युवा दिवस के पुरस्कार प्रदान किये गए। इसके अलावा महाविद्यालय स्तर पर मेंहदी प्रतियोगिता के पुरस्कार भी प्रदान किये गए। पुरस्कार वितरण के बाद बीएससी की छात्रा विजया द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद रोवर रेंजर्स के पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं अकांक्षा, अंजली, सुकन्या, विवेक, अंकित, कीर्ति, अमानी, मन्तशा बेग, पारुल, शिवम आदि को चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। अंत में वार्षिक समारोह अंतर्गत विशेष योगदान देने पर स्नेहा, अंशू, आंचल सिंह, सलोनी, आंचल शुक्ला, रागिनी, मुस्कान, सरोजनी व विजया को प्रमाण-पत्र तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसाद ने कहा कि वर्ष के अंत के साथ अगले सत्र का आगमन भी होता है। उन्होंने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को आर्शीवाद एवं शुभकामनाएं दी। प्राचार्य द्वारा चैम्पियनशिप ट्राफी एम0ए0 द्वितीय की छात्रा गुड़िया व एम0ए0 प्रथम वर्ष को छात्र अवधराज यादव को प्रदान की गई। समारोह में महाविद्यालय की सविता राजन, डाॅ किरन, धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी, डाॅ अभय राजपूत, डाॅ शैलजा त्रिपाठी, डाॅ सुमन देवी, डाॅ ब्रज किशोर गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाओं सहित प्रेम कुमार गौतम, विनोद चन्द्र मौर्य, सन्दीप कुमार अवस्थी, बसन्त लाल मौर्य, बलराम सिंह, कन्हैया लाल, मुन्नी लाल व जितेन्द्र शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ सविता तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ दिग्विजय नरायन ने दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here